भूली। भूली बी ब्लॉक अम्बेडकर विचार मंच कार्यालय परिसर में नरेश पासवान के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अम्बेडकर विचार मंच को सशक्त बनाने सदस्यों को जोड़ने पर सदस्यों ने अपना अपना विचार साझा किया। सर्वसम्मति से 21 जनवरी को मंच का नव गठन किया जायेगा।
नरेश पासवान ने बताया कि मंच को सशक्त बनाने के लिए नए सदस्यों को मंच से जोड़ने और अंबेडकरवादी विचारधारा के लोगों को मंच मे स्थान दिया जायेगा। जिससे सामाजिक और बौद्धिक कार्यों में बढ़ोत्तरी होगी।
रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने कहा कि मंच के नव गठन के बाद पहली प्राथमिकता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा स्तंभ का जीर्णोद्धार करना होगा।
बैठकe मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष नरेश पासवान, अध्यक्ष राहुल पासवान, रौशन कुमार मिंटू, सूरज पासवान, अजय पासवान, प्रेम निषाद, महेश चंद्रवंशी, प्रयागराज रविदास, अमर कुमार, बाबूलाल रजवार, बिजेंद्र भारती आदि मौजूद थे।
