कतरास। तेतुलमारी के शक्ति चौक स्थित सिटी हंट होटल में 15 नंबर जिला परिषद सदस्य वाणी देवी ने प्रेस वार्ता कर काँको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक बने आठ लेन सड़क को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आठ लेन सड़क सरकार की नजरों में भले ही यातायात सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है। मगर आठ लेन सड़क के आस पास रहने वाले ग्रामीणों के लिए यह मुसीबत से कम नहीं है।
वाणी देवी ने कहा कि आठ लेन सड़क में शक्ति चौक से विनोद बिहारी चौक तक करीब सात किलोमीटर तक कोई कट नहीं देने से आम लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को छोटी दूरी के लिए भी लंबा दूरी तय करना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई स्थानों पर आठ लेन को पैदल पार करना पड़ता है।

वाणी देवी ने कहा कि आठ लेन सड़क में प्रत्येक किलोमीटर पर एक अंदर पास या सड़क पर कट देना चाहिए ताकि लोगों की मुसीबत कम हो सके।सरकारी योजना लोगों के सुगमता के लिए होता है ना कि मुसीबत बढ़ाने के लिए। आठ लेन जैसी सड़क आबादी वाले क्षेत्र से बाहर बनाया जाता है और लंबी दूरी के लिए इसका प्रयोग होता है। जबकि शक्ति चौक से विनोद बिहारी चौक के बीच नागरिकला, बोआ बस्ती, रेंगुनी, सोरी टांड, नायकडीह, धारजोड़ी, भूली, कासियाटांड़, नावाडीह, भूली बस्ती के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं।
मौके पर वीरेंद्र सिंह, शेखर महतो, सुनीता देवी, आज्ञा देवी, ज्योत्सना देवी, संगीता, मौसमी देवी, मीरा देवी, पूर्णिमा महतो, मधु कुमारी आदि शामिल थी।