श्रद्धालुओं को ना हो परेशानी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त हो – विनोद सिंह

Local

भूली। शारदीय नवरात्रि को लेकर पूजा समितियों द्वारा जान पूजा पंडालों को आकार दिया जा रहा है और भूली में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है।
वहीं यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक ने भूली क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक बी डी सिंह से मुलाकात कर भूली में दुर्गा पूजा के दौरान भूली आने वालों की सुविधा को लेकर चर्चा की।
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गिरीश चौधरी और सचिव विनोद सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बी डी सिंह को समानित किया।
वहीं अध्यक्ष गिरीश चौधरी ने बताया कि प्रबंधन से भूली में दुर्गा पूजा के दौरान सुविधा देने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
सचिव विनोद सिंह ने कहा कि भूली में लाखो श्रद्धालु माता दुर्गा के दर्शन के लिए आते हैं । ऐसे में सड़क और मुहल्ले में सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाय और विषम परिस्थितियों के लिए भूली क्षेत्रीय अस्पताल में रात्रि सेवा में चिकित्सक और अन्य सहायक स्टाफ को नियुक्त किया जाए।
विनोद सिंह ने बताया कि प्रबंधक श्री बी डी सिंह द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है कि भूली में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जायेगी।
मौके पर। उपेंद्र नाथ तिवारी , रमेश कुमार शाही , राजेंद्र कुमार मंडल, तरुण बनर्जी, बृजेश यादव आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *