मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना की गई

Local

भूली। नवरात्रि के पावन अवसर पर पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल का निर्माण और रंगीन रौशनी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं मंदिरों में मां दुर्गा के भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की भक्तिभाव से आराधना की गई।
भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा में मां चंद्रघंटा की पूजा में महिलाओं का तांता लगा रहा। महिलाओं ने पूजा में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।


बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा में अयोध्या का श्री राम मंदिर की अनुकृति बनाई जा रही है जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। पंडाल के अंदर श्रीराम के चरित्र और घटना से जुड़े तथ्यों को प्रदर्शित किया जायेगा।

प्रयास पत्र में विज्ञापन और शुभकामना संदेश के लिए 6201683412 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *