श्री राम के जीवन को तस्वीरों में उकेर रहे कलाकार

Local

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में दिखेगी श्रीराम से जुड़ी कथा का दृश्य

भूली। भूली बी ब्लॉक सार्वजनकी दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल के रूप में अयोध्या का श्रीराम मंदिर की अनुकृति बन रही है वहीं श्रीराम कथा के दृश्यों को कलाकार थर्माकोल पर अपनी कला से जीवंत दृश्यों का निर्माण कर रहे हैं। वहीं श्रीराम मंदिर की अनुकृति को अपने कला से सजाने की तैयारी आखरी चरण पर है।


दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्वागत और सुरक्षा को लेकर कार्य किया जा रहा है। षष्ठी पूजा तक पंडाल श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए तैयार हो जाएगा। श्रद्धालुओं को भव्य मेला का आनंद भी मिलेगा।

प्रायएस पत्र में विज्ञापन के लिए 6201683412 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *