भूली। भूली ई ब्लॉक झारखंड मोड़ में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में सोमवार को मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ाकर भाग लिया और स्कंदमाता के पूजा में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजा समिति के सचिव प्रमोद पासवान ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए मां दुर्गा की विहंगम प्रतिमा बन रही है। वहीं पंडाल के रूप में झारखंड हाई कोर्ट की अनुकृति वाला पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए पूजा के दौरान वोलेंटियर तैनात रहेंगे। प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है।


