भूली। भूली बी ब्लॉक स्थित योग केंद्र में सद्भावना एनजीओ और पतंजलि योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि के एन सिंह, मंजीत सिंह, बबिता पांडेय उपस्थित हुए। सद्भावना एनजीओ की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

मातारानी की आराधना कर डांडिया का शुभारंभ किया गया। डांडिया में सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। मातारानी के मधुर संगीत पर महिलाएं झूमती रही।

कार्यक्रम का संचालन सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने किया । वहीं धन्यवाद ज्ञापन अशोक गुप्ता ने दिया।
कार्यक्रम को लेकर रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने बताया कि पिछले चार वर्षों से भूली के योग केंद्र में लगातार डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सद्भावना एनजीओ के सदस्यगण, पतंजलि योग केंद्र के सम्मानित सदस्यगण एवं सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाएं डांडिया कार्यक्रम में भाग ली हैं।

मौके पर गुरुचरण सिंह , मधुमति सिंह, रीना देवी, सुधा देवी, पुनम देवी, ललिता चौहान, माइकल ब्लास्टिंग उर्फ मनोहर महतो, विशाल सिन्हा आदि मौजूद थे।

