भूली। भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का बुधवार को धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। पूजा समिति द्वारा एसएसपी एच पी जनार्दनन को मातारानी का चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन ने पूजा समिति को शुभकामना दी और श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाने को लेकर मार्गदर्शन किया।

पूजा समिति के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने दुर्गा पूजा का शुभकामना देते हुए कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद सभी भक्तजनों पर बना रहे।

सचिव पारस नाथ यादव ने कहा कि बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा अयोध्या का श्री राम मंदिर की अनुकृति वाले भव्य पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।

पूजा समिति के सह कोषाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि भव्य पंडाल के साथ बी ब्लॉक एमपीआई मैदान में मेला का आयोजन किया गया है। लगभग ग्यारह लाख के बजट से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
मौके पर पूर्व पार्षद अशोक यादव, ओम प्रकाश पांडेय, छोटू राम, शिलवंत सिन्हा, कुमार संजय, गौरव पांडेय, मुनमुन, कुमार धनंजय उर्फ कुक्कू सिंह आदि मौजूद थे।

