कार्यकर्ताओं का सम्मान एक नयी पहल – ओम प्रकाश पांडेय

Local

भूली। भूली में दुर्गा पूजा को लेकर जहां भव्य पंडाल बनाया गया है। पंडाल से सड़को पर रंगीन रौशनी से सजावट किया गया है। पंडालों का उद्घाटन भव्य तरीके से हो रहा है।
वहीं भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय ने एक नयी पहल कर पूजा समिति में कार्यकर्ताओं और गणमान्य संरक्षकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करवाया।
ओम प्रकाश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय ने बताया कि पूजा समिति में कुछ पद के लोगों की ही पहचान हो पाती है जबकि कार्यकर्ता सबसे ज्यादा मेहनत करती है। कार्यकर्ताओं और पूजा के आयोजन में गणमान्य सदस्यों को सम्मानित करने की सोच के साथ अध्यक्ष शशि भूषण सिंह के समक्ष अपना विचार रखा। जिसे चर्चा में लाकर कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बुधवार को सभी कार्यकर्ताओं और गणमान्य सदस्यों को मोमेंटो और जय माता दी नाम वाली अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
ओम प्रकाश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय ने कहा कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, सचिव पारस नाथ यादव, नील कांत नंदन सिंहा, आदिनाथ पांडेय, पूर्व पार्षद अशोक यादव का भरपूर सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *