हर्ल हेल्थ सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

Local

धनबाद। असर्फी अस्पताल, धनबाद के सहयोग से रोहड़ाबाँध वाटर टावर स्थित हर्ल हेल्थ सेंटर में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 लाभुकों ने स्वास्थ्य जाँच लाभ लिया।शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए हर्ल वाइस प्रेसिडेंट सह सिंदरी हेड सुरेश प्रमाणिक ने बताया कि प्रत्येक माह सिंदरी व इसके आसपास की जनता के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हर्ल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। इसका लाभ लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा सकती है। इस शिविर में बल्ड प्रेशर, सूगर, इसीजी सहित अन्य स्वास्थ्य जाँच को शामिल किया गया था। कैंसर जैसी प्राणघातक बिमारी के लिए भी जाँच शिविर में स्थान दिया गया था।असर्फी कैंसर संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञों ने कैंसर जैसे गंभीर बिमारी के लक्षण,उपाए एवं इलाज़ के बारे में लोगो को जागरूक किया।विशेषज्ञों ने बताया की कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती है। इसका वक्त रहते इलाज होने पर जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि शुरुआती स्टेज पर ही इसका पता लगा लिया जाए।

शिविर में मुख्य रूप से हर्ल सिंदरी हेड सुरेश प्रमाणिक, हर्ल सिंदरी चिकित्सक डॉ ए एन सिंह, डॉ जयेश प्रसाद, हर्ल अधिकारी मंशुल जैन, अशर्फी अस्पताल की टीम में चिकित्सक डॉ जफर, कॉर्पोरेट हेड संतोष सिंह एवं विश्वजीत, दीपक, संगीता, राज मेरी, सोहन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *