धनबाद। मानवाधिकार सहयोग संघ एडीसीए के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर का धनबाद आगमन पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर धनबाद स्टेशन परिसर में स्वागत किया। इस अवसर पर नारी शक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष किरण चौहान, धनबाद जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह के साथ डॉ विकास कुमार, अमरजीत सत्यम, जगदीश प्रसाद राय, सुनीता सिंह, अष्टमी देवी आदि मौजूद थे।

मानवाधिकार सहयोग संघ एडीसीए के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर ने कहा कि झारखंड असीम संभावनाओं वाला राज्य है। यहां की संस्कृति और खनिज संपदा इसकी पहचान और शक्ति है। यहां के लोगों की समस्याएं भी इसी से जुड़ी हुई हैं। मानवाधिकार सहयोग संघ एडीसीए झारखंड में मानवीय मूल्यों की संरक्षण के साथ मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा और किरण चौहान के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है।
वहीं डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मानवाधिकार सहयोग संघ एडीसीए के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर के धनबाद आगमन से झारखंड और धनबाद के सदस्यों का हौसला बढ़ा है। मानवाधिकार सहयोग संघ एडीसीए लगातार उन मुद्दों को उठा रहा है जिससे यहां के लोगों के मौलिक अधिकार की रक्षा हो सके । श्री तंवर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं और इस अवसर पर श्री तंवर से संघ के कार्यक्रमों और गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई जो काफी उर्जावान और सकारात्मक रही है।