भूली। भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित रावण दहन के आयोजन में हजारों की भीड़ जुटी। भूली में दुर्गा पूजा के दौरान भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है जिसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु भूली आते हैं। दुर्गा पूजा उपरांत विजयादशमी के दिन भूली में एकमात्र स्थान बी ब्लॉक में रावण दहन का आयोजन किया जाता है। रावण दहन देखने के लिए भूली के आसपास के क्षेत्रों से भी लोग यहां आते हैं।
समिति अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि बी ब्लॉक में ही रावण दहन का आयोजन होता है। इसलिए हजारों लोग यहां रावण दहन देखने के लिए आते हैं।
समिति के सचिव पारस नाथ यादव ने बताया कि बी ब्लॉक में इस बार श्रद्धालुओं को अयोध्या का श्रीराम मंदिर की अनुकृति वाले पंडाल के साथ भव्य रंगीन रौशनी की सजावट देखने को मिला। वहीं श्रद्धालुओं को मेला का आनंद भी मिला। हर बार नवरात्रि के बाद रावण दहन का आयोजन होता है। भूली में एकमात्र पूजा समिति है जो रावण दहन का आयोजन करती है।
