धनबाद। धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भूली निवासी नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगी।
लक्ष्मी देवी ने बताया कि धनबाद विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगी। शुभेक्षा रखने वालों को नामांकन में शामिल होने की अपील करती हूं।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद के जन प्रतिनिधि ने धनबाद की जनता को ठगने का काम किया है। नागरिक सुविधा को लेकर पिछले दस साल में कुछ नहीं किया गया। धनबाद के जनता को मूलभूत नागरिक सुविधा बहाल करने और धनबाद के विकास के लिए यह चुनाव लड़ रही हूं। जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। धनबाद में विकास के लिए बदलाव जरूरी है।
