धनबाद। झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की आज कोल इंडिया का स्थापना दिवस है तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1971 में दिवाली के दिन ही कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया था उस दिन एक से एक बड़े-बड़े कोयला खदानों के मालिक धराशाई हो गए थे और कितनों को तो हार्ट अटैक भी हो गया था लेकिन उस दिन मजदूरो में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया था श्रीमती गांधी कोलियारियों का राष्ट्रीयकरण इसलिए किया कि उनको मालूम था कि मजदूरों को मालिकों द्वारा किस तरह शोषण किया जा रहा है और रातों रात मजदूर एक अच्छे पगार पाने के हकदार हो गए आज उसी मौके पर कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर मैं अपनी ओर से यूनियन की ओर से सभी मजदूर भाइयों बहनो और उनके परिवार जनों को बधाई देता हूं और शुभकामना देता हूं तथा केन्द्र सरकार से मांग करता हूं कि आने वाले दिनों में मजदूरों को और भी सुविधा दी जाय तथा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जो वेतन और अन्य सुविधाएं मिलती है उससे ज्यादा कोयला खदानों के मजदूरों को सुविधा मिल सके क्योंकि वे जान जोखिम में देकर काम करते हैं
