भूली। धनबाद जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राष्ट्रीय सचिव प्रभारी झारखंड बेला प्रसाद मंगलवार को उनके आवास भूली पहुंचकर दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि दिनेश सिंह जी बहुत ही ईमानदार और पार्टी के वफादार नेता थे। उनके चले जाने के बाद पार्टी को काफी छती हुई है जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती कांग्रेस पार्टी के परिवार है हम सभी को एक दूसरे की सुख दुख में शामिल होना चाहिए।
मौके पर 20 सूत्री के उपाध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह , प्रदेश सचिव रवींद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, भूली पर्यवेक्षक मनोज यादव, प्रदेश सचिव सुल्तान अहमद भूली नगर अध्यक्ष गंगा वाल्मीकि , कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार , रामप्रीत यादव, मिथिलेश पासवान , दिनेश यादव , हलीम अंसारी उपस्थित थे।