धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने जिला कमिटी में कविता धीवर को नई जिम्मेदारी देते हुए संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया।
सीता राणा ने मौके पर कहा कि कविता धीवर महिला कांग्रेस को मजबूत करने महिलाओं को संगठन से जोड़ने के साथ कांग्रेस की विचारधारा को जन जन से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
कविता धीवर ने संगठन सचिव बनने पर कहा कि जो दायित्व मुझे सौंपा गया है उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करुंगी। कांग्रेस के जन कल्याणकारी विचारधारा से महिलाओं को जोड़ने और महिला कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करूंगी।
