भूली में खुला भाजपा का चुनावी कार्यालय

Local


भूली। धनबाद विधानसभा चुनाव को लेकर भूली के शक्ति मार्केट में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंडित राजकमल राजहंस ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलावा बांध कर राज सिन्हा को जीत का आशीर्वाद दिया।
राज सिन्हा ने मौके पर अपने संबोधन में कहा कि भूली के विकास को लेकर पिछले दस साल में जितना विकास हुआ उतना किसी ने सोचा तक नहीं होगा। भूली में पुल निर्माण के साथ सड़क नाली का काम हुआ। पानी और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया।
राज सिन्हा ने कहा कि भूली के विकास के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं और भूली की जनता ने जब भी याद किया उस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया।
राज सिन्हा ने झारखंड में भाजपा सरकार बनाने को लेकर भूली वासियों से भाजपा को वोट देने की अपील की।
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष इंद्रकांत झा,भूली खंड प्रभारी श्रीनिवास सिंह, भूली खंड सह प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद सह सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, महामंत्री बबलू सिंह, पप्पू शर्मा, श्रीनिवास सिंह, रजनीश तिवारी , ललन मिश्रा , महेश सिंह, अनिल कुमार, अविनाश सिंहा, महिला मोर्चा भूली मंडल अध्यक्ष गंगोत्री सिंह, आशा राय, पूर्व पार्षद अशोक यादव, विष्णु सिंह, जे सी झा, उमेश्वर झा, अमर नाथ झा, ओम प्रकाश झा, रमेश यादव, दिलीप दुबे, मनमोहन सिंह, राजीव सिंह उर्फ लड्डू सिंह, संकट मोचन पांडेय, श्याम शर्मा, असीम कुमार दत्ता, उपेंद्र सिंह, अशोक निषाद, रवि शंकर , अशोक गुप्ता, प्रयाग राज रविदास , शूकर दास, जितेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *