बाघमारा। बाघमारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
रोहित यादव महुदा मोड में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं जन संपर्क के दौरान रोहित यादव ने कहा कि बाघमारा में बदलाव निश्चित हो गया है। विरोधी अपने कुकृत्यों से घबराए हुए हैं। बाघमारा को अभी तक सिर्फ ठगने और अपना विकास का काम किया गया है। जिससे जनता में आक्रोश है। जनता ही बदलाव करेगी । जनता का आशीर्वाद और समर्थन मुझे मिल रहा है। इससे विरोधी परेशान हैं। चुनाव में जनता जनार्दन सर्वोपरि है। बाघमारा के विकास के लिए जनता को रोहित यादव पर भरोसा है और मैं जनता के भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। बाघमारा का संपूर्ण विकास होगा।
