समाजसेवी जितेंद्र ने एल एल बी की प्राप्त की डिग्री

Local

धनबाद। जितेंद्र कुमार समाज सेवक ने जन सेवा में आगे बढ़ते हुए LLB की डिग्री झारखंड स्टेट बार काउंसिल से प्राप्त किया। जन सेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प के साथ लगातार उम्र का परवाह न करते हुए दृढ़ संकल्प के साथ जनता को विधिक सेवा प्रदान करने के लिए जितेंद्र कुमार ने LLB की डिग्री झारखंड स्टेट बार काउंसिल ऑफिस से हासिल की है । इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया सदस्य सह झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ने डिग्री को अपने हाथों से मोटिवेशन स्वरूप और बैज सौंपकर जितेंद्र कुमार को विधिक क्षेत्र में मेहनत करने की शुभकामना दी। साथ ही कहा अगर लगन और मेहनत से कोई कार्य करता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है। जितेंद्र कुमार से लगातार संपर्क में रहता हूं इनमे गजब का टैलेंट है जो दिखता है जिसका परिणाम है कि आज जितेंद्र कुमार ने LLB की डिग्री हासिल की है इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। जितेंद्र कुमार ने कहा प्रशांत कुमार सिंह कोयलांचल का युवा हीरा है जो हमेशा प्रेरणा देते हैं और आज जो मुकाम हासिल किया हु प्रशांत कुमार सिंह के कारण किया हु विधिक गुरु के रूप में मै इनका सम्मान करते है प्रशांत कुमार सिंह लोगो को विधिक सेवा से जुड़ने का बराबर आग्रह करते है काफी संख्या में लोगों ने इनके मोटिवेशन से प्रभावित होकर मुकाम हासिल किया है। पूरे देश में विधिक को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रशांत कुमार सिंह कृतसंकल्पित है। जितेंद्र कुमार ने कहा समाज को विधिक सेवा भी प्रदान करूंगा आगे विधिक में और डिग्री हासिल करूंगा मेरा विजन और मिशन क्लियर है मैं जनता का , जनता के लिए और जनता के द्वारा हु। जनता को सुविधा प्रदान करना मेरा पहली प्राथमिकता है। अंतिम सांस तक मेरा यही प्रयास रहेगा। जितेंद्र कुमार को इस उपलब्धि पर शुभकामना देने वाले लोगों में धनबाद बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जया कुमार , आर एन चटर्जी, मनोज सिन्हा, राहुल चटर्जी, तरुण कुमार, अविनाश सिन्हा, सरफुद्दीन अंसारी, भोला प्रसाद, संजय प्रसाद, संदीप सिन्हा, रूपा सहाय, प्रभाकर श्रीवास्तव, रीना लाल, रणवीर सिंह, पवन यादव , सतेंद्र श्रीवास्तव, गुड्डू झा, दिलीप झा, आयुष सिन्हा इत्यादि ने शुभकामना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *