भूली। लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया। भीम तालाब में सैकड़ों छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। भीम तालाब पर भगवान सूर्य की विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा पंडाल का उद्घाटन समाजसेवी अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी और उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने फीता काट कर किया।
मौके पर अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि छठ महापर्व पवित्रता का प्रतीक है। प्रकृति का जीवन से अटूट संबंध को दर्शाता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का द्योतक है। छठ को पारंपरिक तरीके से मनाया जाना चाहिए ना कि रील के लिए। हमारी परंपरा जितनी मजबूत रहेगी हमारा धर्म सुरक्षित रहेगा।
छठ की शुभकामना देते हुए सावित्री देवी ने कहा कि छठ माता की कृपा और आशीर्वाद सभी श्रद्धालुओं पर बना रहे। भगवान सूर्य की कृपा से सभी को सुंदर स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।

समाजसेवी अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने पूजा समिति सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मौके पर विजय सिंह, अरुण कुमार, गंगा बाल्मिकी, रवि सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, राजवर्धन झा आदि मौजूद थे।
