धनबाद। बलियापुर हीरक रोड स्थित दी लाईट हाऊस रिसॉर्ट में शहर के विभिन्न स्थानों से महिलाओं ने सावन मिलन महोत्सव में शामिल हो समारोह का भरपूर आनन्द उठाया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला मिश्रा ने भगवान शंकर की आराधना से किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वेता किन्नर, बॉबी पांडे मौजूद थी । कार्यक्रम के दौरान हुए बारिश में सभी जमकर डांस मस्ती किया । प्रोग्राम में ठंडा/गर्म पेय के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठाया । कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती सुधा सहाय ने बताया कि झमाझम बारिश के बावजूद सैंकड़ों महिलाओं ने यहां आ कर हर पल को एन्जॉय किया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।

आज की सावन क्वीन हाउसिंग कॉलोनी की श्रीमती पुष्पा सिन्हा रही । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नीता सहाय, श्रीमती किरण, माला सिन्हा, ऋतु गुप्ता, चंदा झा, मीनू साव , मीतू सिन्हा, नीतू बर्नवाल, मंजू साव, रिंकी रंजन, सरिता शर्मा, रानी भाव्या , ज्योति राणा, नीलम शर्मा, पूजा झा, तृप्ति, शोभा बर्नवाल, सुजाता तिवारी, नीतू मुस्कान , रंजना सिंह, अंजू, स्नेहा , चित्रा सिन्हा आदि ने काफ़ी सहयोग किया ।