धनानंद। धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने पुटकी के 13 नंबर, 3 नंबर, लोयाबाद में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद की जनता की सेवा में प्रयत्नशील रही हूं। जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो यहां के युवकों को स्थानीय आउटसोर्सिंग में रोजगार दिलाऊंगी। 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार के नियम को लागू कराउंगी। जिससे युवकों का पलायन रुकेगा। धनबाद में बिजली पानी के साथ शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा पर काम करूंगी।
जन संपर्क अभियान में लालती देवी, पवन कुमार पासवान आदि शामिल थे।
