भूली। धनबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में कांग्रेस नेताओं द्वारा ए ब्लॉक मोड़ पर जन संपर्क अभियान चलाया गया और दुकानदार भाइयों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की गई।
कांग्रेस पार्टी के एस टी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित कर वोट पाना चाहती है। समाज में नफरत फ़ैलाने और मुद्दा से भटकाने का काम करती है। भूली में भाजपा विधायक ने बहुत काम का दावा किया मगर कुछ हुआ नहीं। ज़लमीनत से जलापूर्ति का दावा हो या क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का दावा या फिर विवाह भवन बनाने की बात हो। धनबाद के विधायक ने हर बार जनता को ठगने का काम किया है। इस बार जनता सारे झूठ का हिसाब लेगी।
जन संपर्क अभियान में जिला मंत्री गंगा बाल्मीकि, हुस्ना बानो, अरुण कुमार मंडल आदि शामिल थे।
