भूली में विकास को लेकर झूठ बोल रहे राज सिन्हा – लक्ष्मी देवी
विजय कुमार
धनानंद। धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने भूली क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया और भूलीवासियों से अपने पक्ष में बल्लेबाज छाप पर वोट करने की अपील की।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि भाजपा विधायक पिछले दस साल में भूली की जनता को विकास के नाम पर गुमराह किया। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने भूली क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का दावा किया था। जो नहीं हुआ । राज सिन्हा को बताना चाहिए कि उनके दावों में कितनी सच्चाई थी। वहीं जब पूर्व पार्षद द्वारा ज़लमीनार से जलापूर्ति को लेकर आंदोलन किया जा रहा था उस वक्त आंदोलन को राज सिन्हा ने षडयंत्र के तहत तोड़ने का काम किया और तीन माह में जलापूर्ति चालू होने का दावा किया था।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि भूली की जनसमस्या को लेकर हमेशा मुखर रही हूं। जनता की सेवा की हूं आज मेहनताना मांग रही हूं। भूलीवासियों को विकास के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। भूली की जनता अपना आशीर्वाद और समर्थन दे। तो मेरी प्राथमिकता हर घर को जल पहुंचना और भूली में विवाह भवन बनवाना होगा। भूली में विकास को लेकर झूठ बोल रहे भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा।