भूली। धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने भूली में चुनाव प्रचार करते हुए जनसंपर्क किया। भूली के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चला कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील किया।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि भूलीवासियों का आशीर्वाद मिला तो भूली में प्राथमिकता के तौर पर बच्चों के लिए पार्क का निर्माण और विवाह भवन का निर्माण कराउंगी। भूली के हर घर तक पानी की व्यवस्था कराउंगी।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि विकास के लिए बल्लेबाज छाप पर वोट दें। आपके समर्थन से भूली की समस्या का समाधान करूंगी। धनबाद में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के साथ अपराध पर लगाम लगाने और व्यापारियों को राहत देने का काम करूंगी।
मौके पर सुमित्रा वर्मा, लालती देवी, पवन कुमार पासवान, गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
