धनबाद। भूली नगर कांग्रेस की पदाधिकारी अजमेरी खातून के साथ विगत 17 जुलाई की रात मारपीट की घटना में एस एस एन एम सी एच धनबाद में इलाजरत अजमेरी खातून से महिला कांग्रेस की महासचिव गुड़िया देवी, रूबी खातून, शाहीना बानो, गुड़िया सिंह, आसमा खातून, सुनीता निषाद ने मुलाकात की और अजमेरी खातून का हालचाल लिया।
अजमेरी खातून ने बताया कि 17 जुलाई की रात उसके पति और रिश्तेदारों ने मिल कर मारने का प्रयास किया। जिसकी शिकायत के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया।
गुड़िया देवी ने अजमेरी खातून से मुलाकात के बाद कहा कि कांग्रेस नेत्री अजमेरी खातून के साथ मारपीट की घटना में मामला दर्ज नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। महिला कांग्रेस महिलाओं के न्याय और सुरक्षा को लेकर आंदोलनरत है। मामला भूली थाना क्षेत्र का है। अजमेरी खातून के स्वस्थ होकर छुट्टी कराने के बाद न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी ।

