ईस्ट बसुरिया में झामुमो का खुला चुनावी कार्यालय
टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने ईस्ट बसुरिया सात नंबर में रविवार को चुनावी कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया।
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार बनने जा रही है। हेमंत सोरेन के कार्यकाल में जितना काम हुआ उससे घबरा कर भाजपा अपना संतुलन खो बैठी है। भाजपा के पास समाज को बांटने और भ्रम फैलाने के अलावा कोई काम नहीं बचा है। जनता हेमंत सोरेन सरकार से खुश है और इस बार फिर घटक दल की सरकार बनेगी और जो घोषणा पार्टी ने किया है उसे पूरा किया जायेगा।
मौके पर टेकलाल महतो, मो. आज़ाद, साधु महतो, भोला चौहान, दुलाल बाउरी, अरुण महतो, गणेश महतो सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।