भूली। धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने भूली के बी ब्लॉक, ए ब्लॉक, भूली बस्ती, बाल्मीकि नगर, आंबेडकर नगर में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर अपने लिए वोट मांगा।
लक्ष्मी देवी ने लोगों को जनसंपर्क के दौरान भरोसा जताया कि भूली की सबसे बड़ी समस्या पानी का समाधान करूंगी, भूली में विवाह भवन और बच्चों के लिए पार्क का निर्माण कराउंगी। भूली के विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी मिलेगी और नागरिक सुविधा बेहतर होगी।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सड़क को ही सिर्फ विकास मानते हैं। भाजपा प्रत्याशी भूलीवासियों को बताएं कि जल मीनार के निर्माण के बाद भी जलापूर्ति क्यों नहीं हुआ, भूली क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का दावा कहां गया, विवाह भवन का शिलान्यास के बाद भी विवाह भवन क्यों नहीं बना।

लक्ष्मी देवी ने दावा किया कि भाजपा के विकास की जांच हो तो विकास की सच्चाई जनता के सामने होगी और भाजपा का आठ लेन सड़क का टूटना एकमात्र उदाहरण है।
लक्ष्मी देवी ने भूली वासियों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा और बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील किया।