भूली। भूली ए ब्लॉक गणेश पूजा समिति की बैठक गजब चौक में आयोजन किया गया । जिसमें आगामी गणेश पूजा आयोजन को लेकर नव कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष कैलाश गुप्ता को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष धनजी यादव और कोषाध्यक्ष प्रशांत बाउरी को बनाया गया। समिति में नीरज शर्मा, नीरज केसरी, मुकेश कुमार आदि विशेष दायित्व सौंपा गया है ।
बैठक में मुख्य रूप से गुरु चरण सिंह, कमल किशोर, अजीत सिन्हा, निशांत बाउरी, अमित पासवान, अमरेंद्र पासवान, सूरज केशरी, राजकुमार आर्य , धीरेंन बाउरी , रोहित कुमार यादव , मुन्ना चौधरी, विकास कुमार सिंह, गोलू केसरी , अंबर कलश तिवारी , राजू सिंह, दिनेश केसरी गौतम पांडे आदि उपस्थित थे।
