भूली। भूली शक्ति मार्केट में कांग्रेस का चुनावी कार्यालय उद्घाटन प्रत्याशी अजय कुमार दुबे और अधीर रंजन चौधरी ने फीता काटकर किया।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे से चुनावी चर्चा करने के उपरांत बताया कि धनबाद विकास से कोसों दूर है। भाजपा प्रत्याशी विकास का झूठा दावा कर रहे हैं। जगह जगह भाजपा प्रत्याशी को पानी और सड़क के लिए लोग पूछ रहे हैं। लेकिन भाजपा प्रत्याशी के पास कोई जवाब नहीं है।
धनबाद में कांग्रेस की जीत होगी इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करें।

मौके पर रूबी खातून, महजबी परवीन, शमीमा खातून, रिजवाना प्रवीन, हुस्ना बानो, अजमेरी खातून आशा देवी आदि मौजूद थी।