धनबाद। धनबाद विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने गोंदूडीह कुसुंडा बसेरिया में जन संपर्क कर लोगों से बल्लेबाज छाप पर वोट करने की अपील किया।
लक्ष्मी देवी ने मौके पर कहा कि धनबाद में जहां जाइए समस्या ही समस्या है। आम जनता पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। धनबाद में विकास की गंगा बहाने वाले बताएं कि जब जनता को पानी भी नहीं मिल रहा है तो दस साल में किसका किसका कितना विकास हुआ।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद की जनता आक्रोशित है बदलाव चाहती है। जनता को मूलभूत सुविधा चाहिए। अगर जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल तो पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता होगी।
