भूली। भूली के बुधनी हटिया में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू के नेतृत्व जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क के दौरान जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि ने कहा कि धनबाद में विकास के नाम पर भाजपा ने धोखा दिया है। पानी बिजली सड़क के साथ अन्य विकास के नाम पर झूठ बोलकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। जबकि सच्चाई है कि पानी के लिए जनता त्राहिमाम कर रही है। इस बार जनता बदलाव चाहती है।

भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने कहा कि भूली में जनता ने भाजपा को नकार दिया है। भूली में भाजपा प्रत्याशी का सारा दावा जुमला निकला।
एस टी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि जनता को भाजपा मुद्दा से भटका रही है। समाज में नफरत फैला कर वोट की राजनीति कर रही है। लेकिन काठ का हांडी बार बार नहीं चढ़ती।

जन संपर्क अभियान में अजीत राणा, रवि पासवान, जितेंद्र चौहान, काली रविदास, दीपक बाल्मीकि, आजाद रंजन, मनोज विश्वकर्मा, गोली, चंदन कुमार आदि शामिल थे।