धनबाद। धनबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान सिमरिया टांड़ में घर घर जाकर जनसंपर्क कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की।
लक्ष्मी देवी ने स्थानीय महिलाओं युवाओं से बात की और उनकी समस्या सुनी।
लक्ष्मी देवी ने मौके पर कहा कि धनबाद के विकास पुरुष पिछले दस सालों में पानी की समस्या का समाधान तक नहीं करवा सके और जनता को विकास का झूठा सपना दिखा कर भ्रमित कर रहे हैं। विकास पुरुष को बताना चाहिए कि पानी उपलब्ध कराने को लेकर दस साल में क्या किया।

लक्ष्मी देवी ने कहा कि युवाओं को भाजपा ने ठगा है और आज विकास पुरुष के पास युवाओं के सवाल का जवाब तक नहीं है। अब जनता भाजपा के झूठ से ऊब चुकी है और धनबाद में बदलाव चाहती है।