कारगिल विजय दिवस पर कुणाल रंजन सिंह राठौर का संदेश

Local

धनबाद।

26 जुलाई को हर वर्ष कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में मनाया जाता है। इस वर्ष हम 26 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं – यह सिर्फ एक तारीख नहीं, शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की अमर गाथा है। अगर मौत भी आई तो वतन के लिए – सर झुकेगा नहीं, तिरंगा झुकेगा नहीं!
कारगिल की चोटियों पर जब दुश्मन ने नजर डाली, तब हमारे वीरों ने पराक्रम की मिसाल कायम की। कैप्टन विक्रम बत्रा, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार जैसे रणबांकुरों ने दिखा दिया कि भारतीय सेना के सामने कोई ताकत नहीं टिक सकती।

आज का दिन है उन्हें श्रद्धांजलि देने का, अपने युवाओं को यह प्रेरणा देने का कि देश सर्वोपरि है, हर नागरिक का कर्तव्य है राष्ट्ररक्षा में योगदान करें

आइए, हम सभी कारगिल विजय दिवस और शहीदों को नमन के साथ वीरों को नमन करें और देशभक्ति का संकल्प दोहराएं।

कुणाल रंजन सिंह राठौड़
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंप्यूटर शिक्षक
हाई स्कूल भूली नगर धनबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *