कतरास। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर कतरास क्षेत्र में होने वाले विभिन्न आयोजन को लेकर कतरास थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार ने शांति समिति के सदस्यों के विचारों को सुना। अपने संबोधन में प्रदीप कुमार ने कहा कि कतरास क्षेत्र में जहां भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसकी सूचना पूर्व से कतरास थाना को सौंपा जाय। कार्यक्रम की रूप रेखा और यात्रा का रूट पहले से तय किया जाय और उसकी सूचना पुलिस को अग्रिम दिया जाय। शांतिपूर्ण माहौल में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को प्रेम और सौहार्द के वातावरण में मनाए। क्षेत्र में अशांति फैलने उपद्रव करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। और किसी अप्रिय घटना या परिस्थिति को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
