भगवान बिरसा के घरती पर नफरत की बीज बोया जा रहा – लक्ष्मी देवी

Local

भूली। भूली ई ब्लॉक सेक्टर दो स्थित नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष सह धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपने आवासीय कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर नमन किया।
लक्ष्मी देवी ने अपने आवासीय कार्यालय में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। आज वही जल जंगल जमीन के नाम पर नफरत का बीज बोया जा रहा है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि विधानसभा चुनाव भाजपा सत्ता के लालच में समाज में नफरत फैला रही है। घुसबैठ के नाम पर लोगों में जहर भर रही है। अगर झारखंड में बांग्लादेशी अवैध तरीके से आया तो सेंट्रल फोर्स के रहते यह सब कैसे हुआ। भाजपा की केंद्र सरकार अपने दस साल का रिकॉर्ड को छुपा रही है और अपनी नाकामी का ढिंगरा कहीं और फोड़ रही है। भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर प्रेम और सौहार्द ही पनप सकता है। भाजपा की नफरत और जहर के लिए कोई स्थान नहीं है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि भाजपा चुनाव से डरी हुई है। धनबाद विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा विकास का वि बोलने की स्थिति में नहीं है । धनबाद में जनता पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग भाजपा प्रत्याशी से दस साल में भी पानी जैसी समस्या का समाधान नहीं करने पर सवाल पूछ रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी सवालों से भाग रहे हैं।
लक्ष्मी देवी ने धनबाद की जनता से अपने पक्ष में बल्लेबाज छाप पर वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मिला तो पानी बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा मेरी प्राथमिकता होगी और समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *