भूली। जनसुविधा से लोग दूर और विकास का दावा चकनाचूर। उक्त बातें धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने भूली में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान भूली डी ब्लॉक सेक्टर आठ में कही।
सीता राणा के नेतृत्व में भूली डी ब्लॉक के सेक्टर आठ, दस, सात, छह, आम बागान में जनसंपर्क अभियान चलाया।
सीता राणा ने कहा कि भूली में भाजपा प्रत्याशी विकास का दावा करते हैं लेकिन भाजपा का विकास झूठ पर टीका है। भूली में बी ब्लॉक और डी ब्लॉक में जालमीनार बनने के बाद भी जलापूर्ति नहीं हुई। भूली क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का दावा झूठा निकला, विवाह भवन का शिलान्यास कर जनता के आंखों में धूल झोंका। भाजपा प्रत्याशी के झूठा वादा से जनता ऊब चुकी है और इस बार परिवर्तन चाहती है।

सीता राणा ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे को हाथ छाप पर वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान में महजबी परवीन, शमीमा खातून, रिजवाना प्रवीन, शकुंतला देवी, कलावती देवी, सलमा खातून, कसीदा खातून , रिंकू देवी, नजमा खातून, अंजू देवी, अनीता देवी, प्रमिला देवी, आशा देवी शामिल थी।