मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत कतरी नदी पर विधायक ढुल्लू महतो ने किया पुल का शिलान्यास
कतरास। कतरास के गजलीतांड में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने एक सादे कार्यक्रम में रामपुर गजलीतांड पथ में कतरी नदी पर पुल का शिलान्यास किया। ढुल्लू महतो ने नारियल फोड़ कर पुल का शिलान्यास किया।
मौके पर जनमानस को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं पर जम के बरसे। ढुल्लू महतो ने कहा कि जिनकी हैसियत एक पी सी सी सड़क बनाने की नही है वह लोग विकास कार्य पर सवाल उठा रहे हैं। इस बार कांग्रेस मुक्त भारत होगा । देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने जा रहा है।
ढुल्लू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में जितना विकास देखने को मिला वैसा विकास पहले कभी नही हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा कतरी नदी पर रामपुर गजलीतंड पथ पर जर्जर पुल से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई थी। आज आम लोगों की मांग पूरी हुई है।
ढुल्लू महतो ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दहाड़ा कि सनातन धर्म के रास्ते में अगर कोई रोड़ा अटकाता है तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा। पांच सौ वर्षो से श्री राम अपने घर के लिए इंतजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल में श्री राम गर्भ गृह में पधारेंगे। इस दिन होली दिन में और रात में दिवाली मनाना है। ऐसा सुखमय अवसर हमारे जीवन में देखने को मिला यह हमारा सौभाग्य है।