बाघमारा। बाघमारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विशाल वाल्मीकि ने जनसंपर्क अभियान के तहत श्याम बाजार में अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। श्याम बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा विशाल बाल्मीकि का जोरदार स्वागत किया । विशाल वाल्मीकि ने मौके पर कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता बाघमारा विधानसभा के युवाओं को रोजगार से जोड़ना और बाघमारा को भय मुक्त बनाना है। बाघमारा विधानसभा में जितनी भी आउटसोर्सिंग कंपनियां चल रही है उस आउटसोर्सिंग कंपनी में बाघमारा विधानसभा के युवा ही काम करेंगे । बाघमारा में अपराध और अपराधी के लिए कोई स्थान नहीं है। क्षेत्र का विकास पिछले पंद्रह साल से ठप है। बाघमारा के विकास और यहां के युवाओं के हाथों में रोजगार देने के लिए अपना आशीर्वाद और समर्थन दें।
