भाजपा नफरत बांट रही हम प्रेम बांट रहे – तेजस्वी यादव

Local

भाजपा संविधान खत्म करना चाहती है हम संविधान बचाना चाहते हैं

भाजपा तलवार बांट रही हम कलम और नौकरी बांट रहे

भूली। भूली के एम पी आई मैदान में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने धनबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर हाथ छाप पर वोट करने की अपील की।
तेजस्वी यादव ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा तलवार और नफरत बांट रही है। हम प्रेम बांट रहे हैं। भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है और हम संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे। भाजपा समाज को तोड़ने का काम कर रही है । हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सबसे बड़ा झूठा पार्टी है। जब गैस सिलेंडर चार सौ रुपए था डीजल पेट्रोल साठ रुपए था तो भाजपा कहती थी महंगाई डायन खाय जात है। और जब गैस सिलेंडर एक हजार के पार हो गया, पेट्रोल डीजल सौ रुपया पार कर गया तब भाजपा केलिए महंगाई भौजाई हो गई।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा कभी गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं करेगा। जबकि हम रोजगार देने की बात करते हैं। जो रोजगार की बात करेगा जो विकास की बात करेगा उसे भाजपा सरकार जेल भेजने का काम करेगी। झारखंड में हेमंत सोरेन को जेल भेजा, बिहार में लालू यादव को जेल भेजा। लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं। हमारे पूर्वज का जन्म ही जेल में हुआ।
तेजस्वी यादव ने झारखंड से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया और धनबाद से अजय कुमार दुबे को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने भूलीवासियों से धनबाद के विकास के लिए हाथ छाप पर बटन दबाने की अपील की।

मौके पर दिनेश यादव , मनोज सिंह, रौशन कुमार मिंटू, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह बृजेंद्र प्रसाद सिंह, राजू प्रसाद हाड़ी, हरि प्रसाद पप्पू, कुमार गौरव, योगेंद्र सिंह योगी, मदन राम, अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, गंगा बाल्मीकि सीता राणा अरुण कुमार मंडल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *