महामहिम राष्ट्रपति का धनबाद आगमन गौरवपूर्ण पल – जितेंद्र कुमार

Local

@ जितेंद्र कुमार ( सामाजिक कार्यकर्ता)

भारत के राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मु का कोयलांचल की धरती पर आना गौरव की बात। जितेन्द्र कुमार, समाज सेवक, भूली नगर,धनबाद। कोयलांचल के इतिहास में कल महामहिम राष्ट्रपति का आना सुनहरे पन्ने में लिखा जाएगा। ISM के 45 वे दीक्षांत समारोह में महामहिम की उपस्थिति से झारखंड गौरांवित होगा। आज ही झारखंड के देवघर में उपस्थिति हुई जहां पर झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार ने अभिवादन किया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जिला महकमा अभिवादन में खड़े थे। कल धनबाद के ISM में 45 वे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। धनबाद में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरा महकमा लगा हुआ है कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। हर विभाग के साथ जिला प्रशासन मॉनिटरिंग कर रही है साथ ही प्रशासकीय व्यवस्था चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। मानसून में भी जो नजारा धनबाद का तैयार किया गया है प्रशंसनीय है काबिलेतारिफ है। उपायुक्त आदित्य रंजन के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की जबरदस्त मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार होंगे। साथ ही विशेष रूप से केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान, झारखंड प्रदेश के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन और अन्य डिग्निटी उपस्थित होंगे। ISM का भारत में स्थान शैक्षणिक संस्थाओं में गिना जाता है जहां पर देश के साथ साथ विदेशों से भी छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है। IIT का दर्जा के बाद व्यवस्था में काफी निखार आया है। कल के कार्यक्रम के लिए प्रवेश द्वार, निकास द्वार, स्टेज, ग्रीन गैलरी, प्रेस गैलरी, मुख्य अतिथि राष्ट्रपति सीटिंग ,विशिष्ठ अतिथि सीटिंग, गेस्ट्स गैलरी, ऑर्डिनेंस गैलरी, स्टूडेंट्स गैलरी इत्यादि का उच्चतम व्यवस्था की गई है। 1245 स्टूडेंट्स को मेडल के साथ सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी। राष्ट्रपति का बीस मिनट का स्पीच से हम सभी कोयलानचलवासी गौरांवित होंगे। गर्व होता है कि हम सभी इस धनबाद में निवास करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *