धनबाद। धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने पुटकी के न्यू कॉलोनी, गर्भुडीह, सरायदाहा में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में बल्लेबाज छाप पर वोट देकर विजय बनावे।
मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद के संपूर्ण विकास के लिए एक बार सेवा का अवसर दें। जो काम पिछले दस साल में यहांकर जनप्रतिनिधि ने नहीं किया वह सारा काम करूंगी। क्षेत्र में पानी की व्यवस्था के साथ स्थानीय बेरोजगार युवकों के हाथों में रोजगार का अवसर दूंगी।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद में युवाओं को रोजगार देने को लेकर प्रतिनिधि उदासीन रहे। जिसके कारण स्थानीय आउटसोर्सिंग कंपनी में भी स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं मिला। जबकि सरकार 75 फीसदी स्थानीय युवकों को रोजगार देने का प्रावधान की है।
