धनबाद। लक्ष्मी देवी ने अपना बहुमूल्य समय समाजसेवा में दिया। धनबाद के समस्या को लेकर आवाज बुलंद की। धनबाद के जनता को मूलभूत सुविधा मिले इसके लिए लड़ाई लड़ रही हैं। उक्त बातें संदीप कुमार पासवान ने धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान कही।
संदीप कुमार पासवान ने लक्ष्मी देवी के पक्ष में केंदुआडीह बस्ती, साउथ बलिहारी कोलियरी, कसियाटांड़ बस्ती , प्रेम नगर पुटकी में जनसंपर्क अभियान चला कर क्रम संख्या 17 पर बल्लेबाज छाप पर बटन दबा कर वोट करने की अपील की।
संदीप कुमार पासवान ने कहा कि अगर धनबाद की जनता का आशीर्वाद मिला तो स्थानीय आउटसोर्सिंग कंपनी में युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार मिलेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान होगा।
