भूली। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि राजनीतिक अहंकार लोकतंत्र के लिए खतरा। जनता को अपने क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का अवलोकन करना चाहिए। जो प्रत्याशी सुलभ हो, विकास का विजन रखता हो और अहंकार से दूर हो वैसे प्रत्याशी का ही चयन क्षेत्र के विकास के लिए उपयुक्त होगा।
धनबाद विधानसभा को लेकर कहा कि दस साल से भाजपा ने प्रतिनिधित्व किया अब जनता के पास भी अवसर हैं कि दस साल के कार्य का अवलोकन करे। नागरिक सुविधा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो कार्य किया या कर सकता है का जांच परख कर जनता मतदान करें। समाज में किसी वर्ग की उपेक्षा करने वालों जातिगत भेदभाव रखने वालों को जनता सत्ता से दूर रखे।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि एक एक वोटर अपने वोट का प्रयोग करे और अपना जन प्रतिनिधि का चयन करे।
