भूली। भूली में बुधनी हटिया बी एल कॉलोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर धनबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपने लिए बल्लेबाज छाप पर वोट मांगा।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद में विकास के लिए मतदान कीजिए। मेरी प्राथमिकता शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली सड़क है। जनता एक बार सेवा का मौका दे तो वह सारा काम होगा जो पिछले दस साल में नहीं हुआ।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि झूठा वादा और झूठा दावा से बचने की जरूरत है । धनबाद के विकास के लिए एक अवसर दीजिए।
