भूली। भूली सी ब्लॉक में नव संकल्प मंच के अध्यक्ष पंकज सिंह के अध्यक्षता में बैठक कर भूली में भूली नगर प्रशासन द्वारा आवास खाली करने के नोटिस के विरोध में चर्चा किया गया।
वक्ताओं ने भूली नगर प्रशासन से भेंट कर मामला को जानने समझने के बाद आन्दोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
किसने क्या कहा
पंकज सिंह ने कहा कि भूली नगर प्रशासन से नोटिस सर्व करने के कारण को पूछा जाएगा। पूरे भूली को खाली कराने और कुछ नोटिस भेजने की मंशा जानने के बाद ही आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि भूली के स्थायी समाधान के दिशा में विचार करना चाहिए। केंद्र सरकार के अधीन कई स्थानों पर लीज पर आवास दिया गया है। इसके प्रकृति और प्रक्रिया को जानने के बाद भूली के आवास को स्थायी रूप देने पर आंदोलन तय की जानी चाहिए।
नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि भूली के आवास जर्जर स्थिति में है। वरीय अधिकारियों को पत्राचार के बावजूद भूली के आवास मरम्मती को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है। बीसीसीएल कर्मियों के आवास को भी प्रबंधन गंभीरता से नहीं लेता। भूली के आवास में लोग मौत के साए मे जीवन बसर कर रहे हैं।
जितेंद्र कुमार ने कहा कि भूली के आवास की समस्या को कानूनी रूप से लड़ने पर विचार किया जा सकता है।
दीपक कुमार महतो ने कहा कि भूली के कुछ हिस्सों पर भूली बस्ती के। रैयतों का दावा को देखते हुए इस आंदोलन में भूली बस्ती के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि भूली आवास मुद्दा को एक नेतृत्व और एक दिशा में लड़ने की जरूरत है ताकि भूली में दशकों से रह रहे लोग शांति से रह सकें।
पंकज सिंह, मानस रंजन पाल, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, लक्ष्मी देवी, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, दीपक कुमार महतो, संतोष सिंह, रौशन कुमार, रामदुलार राय, बबलू सिंह, राकेश कुमार, वर्मा, कैलाश गुप्ता, गंगा बाल्मीकि, बलराम सिंह, अरुण, सुनीता देवी, कुसुम कुमारी आदि शामिल थे।