धनबाद। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के रीजनल सचिव सह केंद्रीय अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा के बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी के रूप विधायक बनने पर क्षेत्रीय चिकित्सालय भूली में खुशी मनाई गई और श्रमिको के बीच मिठाइयां बाटकर खुशी का इजहार किया गया।

मौके पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन क्षेत्रीय अस्पताल भूली शाखा के सचिव सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि बाघमारा विधानसभा सीट से भाजपा से शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा के विधायक बनने पर लाल सलाम। बाघमारा के साथ धनबाद में असंगठित मजदूरों और कोयला श्रमिको के हित की आवाज को बुलंद करने वाला टाईगर शरद दा के विधायक बनने से मजदूरों के हित में बेहतर काम होगा।

मौके पर शाखा अध्यक्ष गिरीश चौधरी, सह सचिव राजेन्द्र कुमार मंडल , उपाध्यक्ष तरुण बनर्जी, ब्रिजेश यादव सहित कॉमरेड साथी इस खुशी में शामिल हुए।
