बाघमारा। बाघमारा विधानसभा से यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो, को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय चिकित्सालय भूली शाखा के पदाधिकारी और भूली नगर प्रशासन के सदस्यों ने शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा के चिटाही स्थित आवास पर पुष्प गुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी
बधाई देने वालों में क्षेत्रीय अस्पताल भूली शाखा के सचिव विनोद कुमार सिंह , भागवत तिवारी , दिलीप कुमार बृजेश यादव शामिल थे।
विनोद कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि बाघमारा के विकास के साथ शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा के नेतृत्व में पूरे धनबाद जिला में कोयला क्षेत्र के संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकार के लिए बेहतर कार्यं होगा।
