भूली। भूली योग केंद्र के योग शिक्षक हीरालाल प्रधान ने हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में सात दिवसीय योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिनका भूली योग केंद्र में स्वागत सम्मान किया गया। हीरालाल प्रधान का स्वागत एवं अभिनंदन माला पहनाकर एव पतंजलि का पट्टा देकर किया गया। योग शिक्षक हीरालाल प्रधान ने हरिद्वार से ले कर आये गंगाजल. प्रसाद, एवं योग संदेश पुस्तक का वितरण सभी योगी भाई बहनों के बीच में किया।
भूली योग केंद्र के प्रभारी अशोक गुप्ता ने हीरालाल प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि कम समय में यह उपलब्धि पाकर यह गौरवपूर्ण क्षण भूली के हीरालाल प्रधान ने प्राप्त किया। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बधाई देने वालों में रामेश्वर कुमार, गुरुचरण सिंह, राजकुमार मंडल, विजय श्रीवास्तव, डोमन नोनिया, शैलेश सिंह, निर्मला देवी, बंदना देवी, सीमा देवी, चंपा देवी, सरोजनी देवी, राम चंद्र आदि शामिल थे।
