भूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का भूली नगर प्रशासन शाखा के नव निर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को भूली नगर प्रशासन के पर्सनल मैनेजर से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर ओपचारिक मुलाकात की।
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन भूली नगर प्रशासन शाखा के सचिव भागवत तिवारी ने बताया कि पर्सनल मैनेजर साहब से ओपचारिक मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। श्रमिक हित में प्रबंधन कार्य करे और यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी श्रमिक हित में किए जा रहे कार्य में सहयोग प्रदान करेगा।
भूली नगर प्रशासन शाखा के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्य प्रबंधन के साथ है और श्रमिको के हित के लिए सदैव खड़ा रहेगा। पर्सनल मैनेजर से भेंट कर सदस्यों का परिचय हुआ है। सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मिला है। श्रमिको के लिए बेहतर कार्य किया जायेगा।
मौके पर संतोष कुमार चौबे, सुनील कुमार तिवारी, नीला कुमारी, रामकृपाल रवानी, हलीम अंसारी, सुनीता देवी, संगीता सरकार, समीर दास आदि शामिल थे।
