भूली। भूली नगर प्रशासन द्वारा भूली में आवास खाली करने को लेकर 150 लोगों को नोटिस दिया जाना है जिसमें 7 लोगों को नोटिस सर्व कर 15 दिनों में आवास खाली कर कब्जामुक्त करने को कहा है। जिसके बाद से भूली की राजनीति में गर्मी आ गई है। पूर्व पार्षद अशोक यादव ने पुतला जलाया तो वहीं पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह से मुलाकात कर स्थिति को जानने का प्रयास किया। नव संकल्प मंच आंदोलन की रणनीति को लेकर बैठक कर रही है।
वहीं भारतीय मजदूर संघ के उमेश्वर झा ने भूली मुद्दा को लेकर कहा कि यह प्रबंधकीय लापरवाही और लुट का नतीजा है। भूली में या तो बीसीसीएल कर्मी थे या फिर अग्नि प्रभावित लोगों को बसाया गया था। बीटीए प्रबंधक बताए कि बीसीसीएल के आवास में कौन कब कैसे कब्जा किया और प्रबंधक के लोग कितना पैसा का बंदरबांट किया।
उमेश्वर झा ने कहा कि बी एम एस पूर्व में भी भूली के आवास को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित करने की मांग की थी। आगे भी स्थायी समाधान को लेकर पहल करेगी।
