धनबाद । झारखंड विधानसभा चुनाव चुनाव में नवनिर्वाचित महागठबंधन के विधायक बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, महागामा विधायक दीपिका पांडे, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,विधायक अरूप चटर्जी,इनके विजय होने पर धनबाद के कांग्रेस नेता जोगेंद्र सिंह जोगी, जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि,धनबाद प्रखंड केअध्यक्ष पप्पू पासवान,एस सी विभाग भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, ने रांची में उनके आवास पर मिलकर बुके देकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही आलाकमान से से मांग की इन को मंत्रिमंडल में शामिल करें ताकि झारखंड के विकास को ऒर गति मिल सके क्योंकि जनता ने बी,जे,पी,को एक सिरेसे खारिज कर महागठबंधन को जोरदार जीत दी है जनमानस की भी यही मांग है कि ये विधायक मंत्री बने i
